Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

कुत्ते भौंक रहें हैं हाथी उन्हें सूंड में लपेट कर पटक क्यों नहीं रहा ?

कुत्ते भौंक रहें हैं हाथी उन्हें सूंड में लपेट कर पटक क्यों नहीं रहा ? कुत्ते भौंक  रहें हैं हाथी उन्हें सूंड  में लपेट कर पटक क्यों नहीं रहा ? राहुल बार -बार पूछ रहें हैं -मोदी बोल क्यों नहीं रहा ?किसने सिखाया है तुम्हें राहुल पहले ये तो बतलाओ और फिर इसकी क्या गारंटी है के तुम्हें बात समझ ही आ जायेगी। पहले ये तो बतलाओ कौन से मोदी से पूछ रहे हो मोदीनगर वाले मोदी से या बिहार वाले सुशील मोदी से। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला २०११ -२०`१ ४ मई पूर्व से ताल्लुक रखता है। तुम्हारी बे -वक़ूफ़ी से अभिषेक मानुसिंधवी की बीवी ,चिदंबरम और नीली पगड़ी वाले के चेहरे लटक गए हैं। लपेटे में तुम्हारी अम्मा भी आएंगीं मनोनीत प्रधानमन्त्री भी। भैया जी पहले  तौलो  फिर बोलो। मामले का तुम्हें सिर पैर नहीं मालूम। मोदी नाम का कोई प्रवक्ता भी नहीं है जो बोले। यहां  कितने राहुल हैं तुम जानते हो सब को ?कल को  इनमें से  कोई एक राहुल कुछ ऐसा वैसा कर दे तो क्या तुम ज़वाब दोगे।  नीरव मोदी नाम है उस घोटाला नरेश का जिसका तबादला कई मर्तबा रुकवाया गया। किसने रुकवाया तुम खोज करोगे। कुछ खोज ...