Skip to main content

Air pollution is triggering diabetes in 3.2 million people each year


एक अभिनव अनुमान  के अनुसार बरस २०१६ में दुनियाभर में कुल मिलाकर डायबिटीज (जीवनशैली रोग मधुमेह )के बत्तीस लाख नए मामले दर्ज़ किए गए। 

हमारी हवा में मंडराते तैरते ठोस सूक्ष्म कण हवा की गुणवत्ता को पलीता लगाते रहें  हैं चाहे फिर वह सीएनजी हो या पेट्रोल और डीज़ल चालित वाहन ,धुंआ उगलती किसी उद्योग की चिमनी हो या फ़िर हमारी हवा में सम्पन्न रासायनिक क्रियाओं से व्युत्पन्न पार्टिकुलेट फाइन मैटर। 

मुद्दा ये नहीं है इनमें से कौन एक स्रोत ज्यादा कुसूरवार है ,मुद्दा हवा की छीजती गुणवत्ता के फलस्वरूप पर्यावरणी रोगों की नै सौगात :मधुमेह से जुड़ा है। 
लगातार बने रहने वाले हृद रोगों एवं शक़्कर की बीमारी डायबिटीज का संबंध वायु में पसरे प्रदूषकों से साइंस न्यूज़ पहले भी बतला   चुका है।

ताज़ा संदर्भित अध्ययन इसका संख्यात्मक (मात्रात्मक )कयास भर प्रस्तुत करता है  . युद्ध काल में अपने देश अमरीका की सैन्य सेवा करने वाले पुराने सिपाहियों सैन्य दिगज्जो की तकरीबन एक दशक तक जांच पड़ताल कर लेने  के बाद ही ये कयास लगाए गए हैं के इनमें से कितनों को जीवन शैली रोग मधुमेह का खतरा बढ़ चुका है। 
भूमंडलीय स्तर पर संपन्न अन्य अध्ययनों का भी इन अनुमानों तक पहुँचने के लिए इस्तेमाल किया गया है। अमरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा के अलावा हवा की गुणवत्ता की निगहबानी करने वाली संस्था अमेरिकन एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी से भी वायु के गुणवत्ता से संबंधित आँकड़े  जुटाए गए हैं। 

विज्ञान पत्रिका 'लांसेट प्लेनेटरी हेल्थ' ने जुलाई में ही यह कयास प्रस्तुत किया है :

"भूमंडलीय स्तर पर डायबिटीज के कुल १४ फीसद नए मामलों के लिए वायु 

प्रदूषण को निशंक जिम्मेवार ठहराया जा सकता है। "
बेशक इस जीवन शैली रोग के खतरे के वजन को  बढ़ाने में वंशावली ,खानपान ,हमारी सक्रियता या अक्रियता (निठल्लापन ),परिवारों में रोग का पूर्ववृतान्त भी भागेदारी करता ही है। 
इन तमाम बातों के चलते विश्वस्वास्थ्य संगठन के एक आकलन के अनुसार फिलवक्त दुनियाभर में ४२ करोड़ बीसलाख लोग (४२२ मिलियन )इस जीवन शैली रोग के साथ तालमेल बिठाने में मशगूल हैं इसका प्रबंधन दिन रात करते हैं। 
१९८० में कुलमिलाकर  दस करोड़ अस्सी लाख लोग ही इसकी चपेट में थे। 
बिला शक वायु प्रदूष्ण से भी जुड़ी है मधुमेह की नव्ज़ :

 इस तथ्य की पुष्टि पाक -भारत -चीन में प्रदूषण  के अनुरूप ही प्रदूषण संबंधी मधुमेह की बढ़ी हुई दर शेष देशों से बढ़त बनाये हुए है।
जबकि उत्तरी अमरीका में भी अपेक्षाकृत स्वच्छ वायु के रहते भी यह दर ज्यादा बनी हुई है (जिसकी इतर वजहें भी वहां मौजूद हैं )खाये पिए अघाये लोगों का मुल्क है अमरीका।                   
Air pollution caused 3.2 million new cases of diabetes worldwide in 2016, according to a new estimate.

Fine particulate matter, belched out by cars and factories and generated through chemical reactions in the atmosphere, hang around as haze and make air hard to breathe. Air pollution has been linked to chronic conditions such as heart disease and diabetes (SN: 9/30/17, p. 18), but this study is one of the first attempts to quantify the connection for diabetes. Researchers tracked 1.7 million U.S. veterans for almost a decade to assess their risk of developing diabetes. They also used data from global studies on diabetes risk, as well as air quality data from the U.S. Environmental Protection Agency and NASA, to create equations that analyzed the connection between air pollution exposure and diabetes globally.

The new estimate, reported in July in The Lancet Planetary Health, holds air pollution responsible for about 14 percent of new cases of diabetes worldwide. Factors such as genetics, weight, activity level and diet also influence the risk of the disease, which is on the rise globally. (The World Health Organization estimates that 422 million people now live with type 2 diabetes — up from 108 million in 1980.)
The burden isn’t the same around the globe: Unsurprisingly, countries with high pollution levels, such as Pakistan, India and China, also have especially high rates of air pollution-linked diabetes. The United States, which now has comparatively clean air, is also high on the list.

Reference :https://www.sciencenews.org/article/air-pollution-triggering-diabetes-in-millions-each-year?tgt=nr

Comments

Popular posts from this blog

SAPODILLA Facts and Health Benefits (HINDI )

Sapodilla त्वरित तथ्य नाम: Sapodilla वैज्ञानिक नाम: चीकू मूल दक्षिणी मैक्सिको, मध्य अमेरिका और कैरेबियन। इसके अलावा थाईलैंड, भारत, कंबोडिया, मलेशिया, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में खेती की। रंग की हल्के पीले - दानेदार बनावट के साथ भूरे रंग आकृतियाँ अंडाकार या दीर्घवृत्ताभ, व्यास: 2-4 इंच (5-10 सेमी) मांस रंग भूरा स्वाद मिठाई कैलोरी 200 Kcal./cup मेजर पोषक तत्वों विटामिन सी (39.33%) कार्बोहाइड्रेट (37.00%) आहार फाइबर (33.68%) आयरन (24.13%) कॉपर (23.00%) स्वास्थ्य सुविधाएं तनाव से छुटकारा दिलाता है, ठंड से बचाता है, एनीमिया से बचाता है, गठिया को कम, भर देता है घाव Sapodilla बारे में तथ्यों दक्षिणी मैक्सिको, मध्य अमेरिका और कैरेबियन के मूल निवासी, Sapodilla अब थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और मेक्सिको में खेती की जाती है। यह फिलीपींस स्पेनिश उपनिवेशण के दौरान पेश किया गया था। ब्राउन शुगर, सर्जनात्मक, रसेल, और टिकल: वहाँ Sapodilla के चार किस्में हैं। ब्राजील: Sapodilla भी विभिन्न स्थानीय भाषा / आम नाम से जाना जाता है Sapoti; जर्मन: Brei...

परिंदे अब भी पर तौले हुए हैं

Virendra Sharma  shared a memory. Just now  ·  veerusa.blogspot.com veerujan.blogspot.com 3 Years Ago See Your Memories chevron-right Virendra Sharma December 1, 2015  ·  New Delhi, India  ·  यहीं मौजूद हैं वे लोग आपके आसपास ही बैठे हैं इस सदन में जिनके कुनबे ने इस देश का विभाजन करवाया था। आरएसएस जिसे ये सभी माननीय और माननीया पानी पी पी कर कोसते हैं  , विभाजन के हक़ में नहीं था। ये ही वे लोग हैं जिन्होनें ने १९७५ में देश पर दुर्दांत आपातकाल थोपा था। अ -सहिष्णुता क्या होती है तब देश ने पहली बार जाना था। यही वे लोग हैं जिन्होनें १९८४ में सिखों का नरसंहार करवाया था -जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती ही है। बाद नरसंहार के बोलने वाले यही लोग थे। यहीं मौजूद हैं वे लोग आपके आसपास ही बैठे हैं इस सदन में जिनके कुनबे ने इस देश का विभाजन करवाया था। आरएसएस जिसे ये सभी माननीय और माननीया पानी पी पी कर कोसते हैं , विभाजन के हक़ में नहीं था। ये ही वे लोग हैं जिन्होन...

'Many more weeks' to come in fierce, deadly flu season, CDC says

Story highlights CDC: seven more children dead from flu bringing total this season to 37 Hospitalizations continuing to increase nationwide (CNN) This year's seemingly   unyielding flu season continues to ravage the entire continental United States, as health authorities track additional deaths and hospitalizations -- and there's more of the season left. Influenza activity continues to be widespread in all states except Hawaii, according to the  weekly flu report released Friday by the US Centers for Disease Control and Prevention. All while, based on the latest data, the flu season has not even peaked yet, said Kristen Nordlund, a spokeswoman for the CDC. Four ways the flu turns deadly   01:39 "Hopefully we're in the peak currently, since the data is a week behind, or that it peaks soon. Regardless, there is a lot of flu activity happening across the country and likely many more weeks to ...