सेवा ग्राम वर्धा में सेल्फ सर्विस है। यहां खाने के बाद अपनी प्लेट धोना एक नियम है धन्य है भारतीय चैनलइये इसे भी एक बड़ी खबर बना दिया युवराज की।नेहरू पंथी कांग्रेस की करतूतें छिपाए नहीं छिपेंगी । पीछा करेंगी।
कांग्रेस मुक्त भारत से मतलब नेहरू पंथी कांग्रेस मुक्त भारत से है। गांधी सुभाष ,पटेल तिलक की कांग्रेस से नहीं प्रखर आभामंडल डॉ. कर्ण सिंह वाली कांग्रेस से नहीं है :
गन्दी जितनी भी रही साफ़ करो अब स्लेट।
भोले को सीधा किया साधा अपना काम ,
राधे -राधे भी कहो भज लो हरी का नाम।
करो प्रायश्चित पाप का ,बाइबिल के अनुरूप ,
जयेन्द्र सरस्वती को लिखो माफीनामा भूप।
अम्मा ने तेरी किया जिनपे अत्याचार ,
अब तो बनने से रही उन्नीस में सरकार।
करपात्री का श्राप भी शहज़ादे के साथ ,
संतों पर करते रहे इसी रीति तुम घात।
बाबा को पहना दई कल जिसने सलवार ,
अब तो बन ने से रही फिर उसकी सरकार।
करपात्री जी महाराज की आँख में धूल झौंक कर इनकी दादी ने संतों पर गोली चलवाई थी और इनकी अम्मा ने बाबा रामदेव को रामलीला मैदान में मरवाने की असफल कोशिश की थी। बाबा को सलवार पहनकर भागना पड़ा था। उस नेहरुपंथी कांग्रेस के लोग आज नेशनल हेराल्ड मामले में ज़मानत पर हैं। वर्धा को खबर बनाने से कुछ नहीं होगा।
Comments
Post a Comment